नई दिल्ली : फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा की परिषद में शनिवार को शामिल हुए भारत के प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि वह अपने पद का इस्तेमाल देश में फुटबाल की बेहतरी के लिए करेंगे।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष पटेल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि वह जल्द ही सात आई-लीग क्लबों के सुपर कप के बहिष्कार करने से उठे विवाद को सुलझा लेंगे।
कुआलालम्पुर में एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) की कांग्रेस में रिकार्ड जीत हासिल करने वाले पटेल ने कहा, मैं इस जीत से खुश हूं क्योंकि मेरा फीफा परिषद में चुना जाना भारत के लिए गर्व की बात है। मैं इस परिषद में शामिल होने वाला भारत का पहला शख्स बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं।
उन्होंने कहा, इससे हमें भारतीय फुटबाल का विकास करने में मदद मिलेगी। साथ ही फीफा की प्रतियोगिताओं की मेजबानी और विकास के लिए फंड भी ज्यादा मिलेंगे।
पटेल को मिलाकर कुल पांच लोगों को इस परिषद में चुना गया है। इन पांचों के अलावा एएफसी अध्यक्ष और एक महिला भी इस परिषद में शामिल होंगी। पटेल को इन चुनावों में सबसे ज्यादा वोट मिले। उन्हें 46 में से 38 वोट मिले।
पटेल ने कहा कि भारतीय फुटबाल हमेशा से उनकी प्राथमिकता में रहेगी।
पटेल ने कहा, मेरी जिम्मेदारी भारतीय फुटबाल है। जो पद आज मैंने हासिल किया है उसका उपयोग मैं भारतीय फुटबाल की बेहतरी के लिए करूंगा। भारतीय फुटबाल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए मुझे इस मौके का फायदा उठाना होगा।
पटेल ने साथ ही कहा कि वह इस महीने आई-लीग क्लबों से मुलाकात के वादे पर किसी भी सूरत में मुकरने वाले नहीं हैं।
पटेल ने कहा, हम इस समस्य का समाधान निकालेंगे। यह काम जारी है। आपको पता होना चाहिए कि मैं चुनावों में हूं। मेरे पास आम चुनाव भी हैं और अभी तक फीफा का यह चुनाव भी था। मैं 11 तारीख के बाद उनसे (क्लबों) से मिलूंगा। मैंने उन्हें पहले ही इस बारे में उन्हें बता दिया है।