श्रीनगर : भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) छोड़ने के बाद अपनी पहली जनसभा में शाह फैसल ने सोमवार को भ्रष्टाचार के विरुद्ध और कश्मीरी लोगों के सम्मान व गौरव के लिए लड़ने की प्रतिबद्धता जताई।
फैसल के गृह जिले कुपवाड़ा में सैकड़ों लोग उनकी पहली जनसभा में शामिल हुए। उन्होंने लोगों से कहा कि वह भ्रष्टाचार के विरुद्ध और कश्मीरी लोगों के सम्मान व गौरव के लिए लड़ेंगे।
2009 के आईएएस टॉपर ने राजनीति में शामिल होने के लिए नौकरी छोड़ दी थी। शुरुआत में ऐसा माना जा रहा था कि वह नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हो सकते हैं।
फैसल ने कहा था कि उन्होंने भ्रष्टाचार, कुशासन और पक्षपात के खिलाफ खुद की राजनीतिक लड़ाई लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, मैंने अपने लक्ष्यों को पाने के लिए एक लंबा लेकिन ज्यादा सीधा मार्ग चुना है।