कोलकाता : करियर की सर्वोच्च रैंकिंग हासिल करने के बाद भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणास्वेरन ने मंगलवार को कहा है कि वह बीते साल के अपने अच्छे फॉर्म को इस साल भी जारी रखना चाहेंगे और भारत को शुक्रवार से इटली के खिलाफ शुरू हो रहे डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप क्वालीफायर मुकाबले में जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।
प्रजनेश को सोमवार को जारी एटीपी रैंकिंग में 102वां स्थान मिला है। वह डेविस कप के एकल वर्ग में वर्ल्ड नंबर-18 मार्को चेचहिनाटो से भिड़ेंगे जिन्होंने बीते साल फ्रेंच ओपन में सर्बिया के नोवाक जोकोविक को मात दी थी।
प्रजनेश ने साल-2018 की शुरुआत 243 रैंक के साथ की थी और साल का अंत 104 रैंक के साथ किया था। उन्होंने इस दौरान दो एटीपी चैलेंजर खिताब अपने नाम किए। साथ ही वर्ल्ड नंबर-27 डेनिस शापोवालोव को बीते साल स्टटगार्ट ओपन में मात दी थी।
उन्होंने पुरुष एकल वर्ग में जकार्ता एशियाई खेलों में कांस्य पदक भी जीता।
प्रजनेश ने यहां कलकत्ता साउथ क्लब पर भारतीय टीम के अभ्यास के बाद कहा, पिछले साल मैंने कई टूर्नामेंट खेले। बीते छह महीने मैं अच्छी फॉर्म में रहा। मैं इस फॉर्म को जारी रखने का प्रयास करूंगा और अच्छे से अच्छा करने की कोशिश करूंगा।
प्रजनेश इस दौरान घुटने की चोट से जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने दमदार वापसी की और सफलता हासिल की।
उन्होंने कहा, सच्चाई यह है कि मैं चोटिल था और उससे पहले भी अच्छी फॉर्म में नहीं था। इसलिए मुझे लगता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि मैं इस स्तर पर पहले नहीं आ सका।