मैनचेस्टर : राजनीतिक संदेश वाली टी-शर्ट पहने चार सिख दर्शकों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल मैच के दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया।
इस घटना की पुष्टि करते हुए आईसीसी ने कहा, हम इसकी पुष्टि करते हैं कि नियम और शर्तो का उल्लंघन करते हुए राजनीतिक संदेश का प्रदर्शन करने के कारण दर्शकों के एक समूह को ओल्ड ट्रैफर्ड से बाहर जाने के लिए कहा गया।
आईसीसी ने कहा, हम विश्व कप में किसी भी प्रकार के राजनीतिक संदेश को स्वीकार नहीं करते हैं और शुरुआत में हमने समूह से विरोध को रोकने के लिए कहा ताकि वे स्टेडियम में रह सकें, लेकिन जब उन्होंने इनकार किया तब उनसे यहां से जाने के लिए कहा। हम इस प्रकार के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए देश भर में स्थानीय पुलिस बलों के साथ काम करते हैं और आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे।
यह पहली बार नहीं है जब टूर्नामेंट के दौरान किसी राजनीति संदेश का प्रचार किया गया हो। इससे पहले छह जुलाई को हेडिंग्ले मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैच के दौरान एक प्लेन को जस्टिस फॉर कश्मीर स्लोगन के साथ मैदान के ऊपर उड़ते हुए देखा गया।
इसके बाद एक और प्लेन आया जिसपर लिखा हुआ था, इंडिया स्टॉप जेनोसाइड एंड फ्री कश्मीर और एक और प्लेन आया जिसमें बैनर लगा हुआ था स्टॉप मॉब लिंचिंग इन इंडिया।
इस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कड़ी आपत्ति जताई थी जिसके बाद आईसीसी ने स्टेडियम को मैच के दौरान नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया था।