लोकराज डेस्क
दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा के कारण 35 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं इस हिंसा के चलते काफी लोग घायल भी हो चुके हैं. इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों के लिए राहत के कई ऐलान किए हैं. साथ ही सीएम केजरीवाल ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर जब अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. अगर आम आदमी पार्टी का कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उस व्यक्ति को दोगुनी सजा दी जानी चाहिए. राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.’
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरे हाथ में पुलिस नहीं है. अगर पुलिस हमारे हाथ में होती तो हम भी सख्त एक्शन लेते. जिन लोगों ने हिंसा को उकसाया, उन लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. दोषी आम आदमी पार्टी से हो, बीजेपी से हो, कांग्रेस से हो या भले ही मेरे मंत्रिमंडल में से कोई हो, किसी को नहीं छोड़ना है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लो. जो भी दोषी है उनको जेल में डाला जाए।
दरअसल, दिल्ली हिंसा में मृतकों में आईबी से जुड़े अंकित शर्मा भी हैं जिनका शव एक नाले से मिला. अंकित की मौत का आरोप आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहीर हुसैन पर लग रहा है. बताया जाता है कि जिस मकान की छत से हमला हुआ, वह मकान मुस्तफाबाद विधानसभा में नेहरू विहार वार्ड से आम आदमी पार्टी के पार्षद हाजी ताहिर हुसैन का है. ताहिर हुसैन पर हिंसा फैलाने का आरोप लग रहा है।