इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अर्थशास्त्री रजा बाकिर को तीन साल के लिए स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का गवर्नर नियुक्त किया है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रपट से मिली।
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक को स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान कहा जाता है।
डॉन न्यूज के अनुसार, शनिवार देर रात जारी अधिसूचना में वित्तीय संभाग ने बाकिर की नियुक्ति की औपचारिक घोषणा की।
लाहौर एचिसन कॉलेज के पूर्व छात्र बाकिर ने अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने पिछले 16 साल तक आईएमएफ में काम किया है।
वह आईएमएफ के कर्ज नीति संभाग के प्रमुख रहे हैं। उनके पास आईएमएफ के सदस्य देशों के लिए उसकी एक्सटर्नल डेब्ट सस्टेनेबिलिटी एंड स्ट्रक्चरिंग अर्थात बाह्य कर्ज की निरंतरता व पुर्नसरचना नीति पर काम करने का अनुभव है।
उन्होंने संकट में फंसे यूनान और यूक्रेन व अन्य देशों को कर्ज की रूपरेखा और राजकोषीय नीति बनाने में मदद की है।
बाकिर आईएमएफ से पहले विश्व बैंक, एमआईटी और यूनियन बैंक ऑफ स्विटजरलैंड में काम कर चुके हैं।
बाकिर पाकिस्तानी केंद्रीय बैंक का प्रमुख बनने वाले आईएमएफ के दूसरे अर्थशास्त्री हैं। इससे पहले 1993 से 1999 तक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के प्रमुख रहे याकूब मोहम्मद भी आईएमएफ से ही आए थे।
–