मुंबई : अभिनेता इमरान हाशमी के आठ वर्षीय बेटे अयान ने कैंसर से जंग जीत ली है। पांच साल तक चले इलाज के बाद अब उन्हें पूरी तरह कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है। अभिनेता ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा की।
इमरान ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे अयान के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, आज, इलाज के पांच साल के बाद अयान को कैंसर मुक्त करार दिया गया है। यह भी एक अलग ही यात्रा रही। आप सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। कैंसर से लड़ रहे सभी के साथ हमारी दुआएं और प्रेम, विश्वास हमें बहुत दूर तक ले जाता है। आप भी ये जंग जीत सकते है।
फरवरी 2010 में जन्मे अयान के कैंसर का पता वर्ष 2014 की शुरुआत में चला था। वह इमरान और उनकी पत्नी परवीन शाहानी की संतान हैं। इमरान ने अपने बेटे की कैंसर से जंग पर एक किताब द किस आफ लाइफ भी लिखी है।