प्रदीप शर्मा
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन को लेकर अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह लॉकडाउन को लागू करना महत्वपूर्ण था, अब इसे खोलने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि घरेलू हवाई उड़ान के लिए किराया की नई दर लागू की जाएगी. नई किराया दर तीन माह के लिए लागू की जाएगी. 3500 और अधिकतम 10 हजार रुपये यह न्यूनतम सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम बीच की सीट को खाली नहीं छोड़ सकते है।
हमने 10 दिन पहले कहा था कि हमारी एयरलाइन एयरपोर्ट उड़ान शुरू करने के लिए तैयार हैं, हमने साथ ही यह भी कहा था कि यह फैसला अकेले हम नहीं ले सकते. मैं साफ करता हूं कि कोई भी फैसला लेना आसान नहीं होता. चूंकि लॉकडाउन 31 मई को खत्म हो रहा है, ऐसे में हमने घरेलू हवाई उड़ानों को शुरू करने का फैसला किया है।
25 मई यानी आने वाले सोमवार से घरेलू उड़ानों (Domestic flights) को करीब दो महीने बाद शुरू किया जा रहा है। हालांकि बहुत कुछ पहले जैसा नहीं होगा। घरेलू उड़ानों के लिए जरूरी गाइडलाइन्स और SOP पहले ही जारी किए जा चुके हैं। हवाई अड्डे पर फिजिकल चेक-इन नहीं होगा, आरोग्य सेतु ऐप जरूरी है और साथ ही एक-तिहाई कपैसिटी के साथ ही संचालन धीरे-धीरे शुरू किया जाएगा।
एविएशन मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि सबकी सहमति से हम 25 मई से कैलिबरेटेड तरीके से उड़ानों का संचालन शुरू करेंगे। गर्मियों के शेड्यूल 2020 के हिसाब से एक-तिहाई कपैसिटी के हिसाब से संचालन होगा। वहीं साप्ताहिक डिपार्चर 100 तक सीमित होगा। किराये को लेकर हरदीप पुरी ने कहा कि रूट्स को 7 सेक्शन में बांटा गया है, उसी के आधार पर किराया लिया जाएगा। दिल्ली से मुंबई का किराया यात्रा के लिए मिनिमम 3,500 और मैक्सिमम 10 हजार होगा, जो 90 मिनट से 120 मिनट की कैटिगरी में आती है।
इसके अलावा. 40% सीटें आधे से कम किराये पर बुक की जाएंगी। इसका उदाहरण देते हुए समझाया गया कि कैसे मिनिमम और मैक्सिमम किमराये के बीच के पॉइंट से कम पर 40% सीटें बुक होंगी।
उन्होंने कहा कि पहले एयरलाइन कंपनियां अपने न्यूनतम और अधिकतम किराया अपनी वेबसाइट पर डाल देती थीं। अब हमने रेल किरायों को ध्यान में रखते हुए किराया तय करने के बारे में सोचा है, जो रियलिस्ट है। वह बोले, हमने वास्तविक किराया फिक्स किया है ताकि किसी के बिजनस को मुश्किल का सामना न करना पड़े।
हरदीप पुरी ने मिडल सीट खाली रखने के सवाल पर कहा, उड़ान के दौरान बीच की सीट खाली नहीं जाएगी। हर उड़ान के बाद फ्लाइट को डिसइन्फेक्ट किया जाता है। यात्रियों और क्रू के लिए हर सावधानी बरती जाती है। अगर मिडिल सीट खाली छोड़ दें तो इसका भार यात्रियों पर जाएगा।