नई दिल्ली/मुंबई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के नागरिक उड्डयन नियामक ने बुधवार को कहा कि यात्री विमानन कंपनी, जेट एयरवेज के बेड़े में अब 28 विमान संचालित किए जा रहे हैं।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यह स्पष्टीकरण दिया है। इससे पहले कई मीडिया रपटों में कहा जा रहा था कि जेट एयरवेज 15 या उससे कम विमान संचालित कर रही है और इस तरह वह अंतर्राष्ट्रीय उड़ान संचालित करने के अयोग्य हो जाएगी।
जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा, नियामक (डीजीसीए) को सूचित करने के बाद कंपनी कटौती के बाद निर्धारित मार्गो पर पर्याप्त विमानों के साथ उड़ानें संचालित कर रही है।
डीजीसीए ने कहा, इस बारे में भ्रम की स्थिति तब उत्पन्न हुई, जब जेट एयरवेज ने मंगलवार को शेयर बाजार को सूचित किया कि विमान ठेकेदारों को भुगतान न किए जाने के कारण उसने 15 और विमानों को संचालन से हटा लिया है।
उद्योग सूत्रों ने कहा कि बैंक एक-दो दिन में कंपनी में पहले दौर में 1500 करोड़ रुपये डालेगी। इससे वर्तमान स्थिति में सुधार होगा।
नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खारोला ने कहा कि करीब 80 फीसदी जेट उड़ानें अप्रैल के अंत तक शुरू हो जाएंगी। कंपनी अप्रैल तक 40 और विमानों को अपने बेड़े में शामिल करेगी।