इटानगर, 3 फरवरी (आईएएनएस)। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रविवार को यहां राजभवन में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी.डी. शर्मा से मुलाकात की।
जनरल रावत अरुणाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सेना प्रमुख ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने हमेशा ही भारतीय सेना की हर तरह से मदद की है।
सेना में स्थानीय युवाओं को भर्ती कराने के राज्यपाल के प्रयासों को स्वीकारते हुए जनरल रावत ने कहा कि भारतीय सैन्य बलों में अरुणाचल प्रदेश के कई अच्छे अधिकारी हैं।