यह बैठक बीते सप्ताह जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद हुई जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने ली थी। इसके बाद बिसारिया को विचार-विमर्श के लिए वापस दिल्ली बुला लिया गया।
सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान पाकिस्तान पर चौतरफा कूटनीतिक दबाव बनाने पर चर्चा हुई।
बैठक के बाद बिसारिया ने कहा कि भारतीय राजदूत अन्य देशों के संपर्क में हैं।
उन्होंने कहा, मेरे पास और कुछ कहने के लिए नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, पुलवामा पर पाकिस्तान के झूठ को उजागर करने के लिए सरकार एक डोजियर तैयार कर रही है, जिसे संभवत: उन देशों के साथ साझा किया जाएगा जिन्होंने आतंकी हमले की निंदा की थी।
राजनयिकों और गृहमंत्री के बीच यह बैठक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के हमले में अपने देश की संलिप्तता से इनकार करने के एक दिन बाद हुई है। खान ने कहा था कि भारत अगर कार्रवाई करने योग्य सबूत मुहैया कराएगा तो उनकी सरकार कार्रवाई करेगी।
—