नई दिल्ली/मुंबई : देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार को जेट एयरवेज को ईंधन की आपूर्ति बहाल कर दी। इससे पहले आईओसी ने कुछ घंटों के लिए तेल की आपूर्ति बंद कर दी थी।
आईओसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को कुछ समय के लिए जेट को ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी गई थी, लेकिन बकाये का भुगतान करने को लेकर एयरलाइन की ओर से आश्वासन मिलने पर दोबारा आपूर्ति शुरू कर दी गई। हालांकि उन्होंने आश्वासन की विस्तृत जानकारी नहीं दी।
जेट एयरवेज पहले से ही तरलता के भारी संकट से जूझ रही है, जिसके कारण उसका परिचालन प्रभावित हुआ है और कई विमानों का परिचालन बंद है। एयरलाइन के वर्तमान में सिर्फ 26 विमान परिचालन में हैं, जबकि पहले इसके बेड़े मं 120 विमान थे। पट्टेदारों को किराये का भुगतान नहीं होने के कारण बाकी विमानों का परिचालन नहीं हो रहा है।