प्रदीप शर्मा
देश में कोरोना की रफ्तार क्या है यह पिछले 6 दिन के आंकड़े साफ बयां कर रहे हैं। सिर्फ 6 दिनों में एक लाख नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। देश में कोरोना का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। यानी पिछले कीरब 150 दिनों में 5 लाख से ज्यादा मरीज हमारे सामने हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि भारत में मृत्यु दर उतना नहीं है वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या भी कुल ऐक्टिव केसों से कहीं ज्यादा है।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या पांच लाख के पार जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 5 लाख 8 हजार 953 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 15685 की मौत हो चुकी है, जबकि दो लाख 95 हजार 880 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 18,552 नए मामले सामने आए है जबकि 384 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 10244 मरीज ठीक हुए है।
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत ने शुक्रवार को ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया और दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश बन गया. अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर आ गया है. भारत से अधिक मामले अमेरिका 25,52,956, ब्राजील 12,80,054, रूस 6,20,794 में हैं. वहीं भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में चौथे नंबर पर बनी हुई है. अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर थम नहीं रहा है. ब्राजील, भारत, पाकिस्तान समेत कई देशों में इससे जुड़े मामलों में लगातार तेजी दिख रही है और स्थिति गंभीर बनी हुई है. दुनियाभर में संक्रमित मामलों की संख्या 1 करोड़ के करीब पहुंचने वाली है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी 5 लाख के बेहद करीब है।
कोरोना के मामलों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘वर्ल्डोमीटर’ के मुताबिक, पूरी दुनिया में अभी तक कोरोना से संक्रमण के 99 लाख के पार हो चुकी है. वहीं अब तक 4 लाख 96 हजार से ज्यादा लोग इसके कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. साथ ही 53 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 1 लाख 97 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 65 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।