नई दिल्ली : इस साल जून में भारत का निर्यात 25.01 अरब डॉलर रहा जबकि पिछले साल 2018 के जून महीने में देश का निर्यात 27.70 अरब डॉलर था। इस प्रकार डॉलर के मूल्य में देश के निर्यात में 9.71 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
निर्यात के ये आंकड़े सोमवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी किए गए।
वहीं, रुपये के मूल्य में देश का निर्यात इस साल जून में 1,73,682.55 करोड़ रुपये रहा जोकि जून 2018 में 1,87,800.20 करोड़ रुपये था। इस प्रकार रुपये के मूल्य में देश के निर्यात में 7.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
–