कोलकाता : भारतीय डेविस कप टीम के नॉन प्लेइंग कप्तान महेश भूपति ने बुधवार को कहा कि टीम को अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस की कमी नहीं खल रही।
भारत को शनिवार से शुरू हो रहे डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप क्वालीफायर्स में अपने से ऊंची रैंक वाली इटली का सामना कलकत्ता साउथ क्लब में करना है।
पेस डेविस कप के इतिहास के सबसे सफल युगल खिलाड़ी हैं। उनके नाम 43 जीत हैं। उन्हें हालांकि रोहित राजपाल की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने इस मुकाबले के लिए नहीं चुना है।
भूपति से पूछा गया कि क्या भारत को पेस के न होने से परेशानी होगी तो भूपति ने सीधे तौर पर कहा, नहीं, बिल्कुल भी नहीं।
भूपति ने कहा कि प्रजनेश, रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी इस साल के अंत तक शीर्ष-100 में जगह बना पाने में सफल रहेंगे।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह सभी 65 से 70 के बीच रैंक हासिल कर लेंगे। युकी अगर फिट होते हैं तो उनमें यह हासिल करने की काबिलियत है।
उन्होंने कहा, प्रजनेश को मार्च अंत तक कुछ भी डिफेंड करने की जरूरत नहीं है। वहीं राम ऊपर-नीचे होते रहते हैं। वह 10 राउंड एक साथ हार सकते हैं और अचानक से फाइनल में जा सकते हैं। इसलिए आप जानते हैं वह थोड़े से अप्रत्याशित हैं।