जकार्ता : इंडोनेशिया ने पिछले साल अक्टूबर में जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए लायन एयर के विमान के दो में से एक ब्लैक बॉक्स की तलाश मंगलवार को शुरू कर दिया। इस दुर्घटना में 189 लोगों की मौत हो गई थी।
इंडोनेशिया की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति (केएनकेटी) के प्रमुख सोर्जाटो जहजोनो ने कहा कि मौसम ठीक रहने की स्थिति में सैन्य जहाज केआरआई स्पाइसा दुर्घटनास्थल के पास के क्षेत्र कारावांग की तरफ जाएगा।
सोर्जाटो ने समाचार एजेंसी एफे को बताया, मुझे लगता है कि सीवीआर (केबिन में पायलट दल के बीच हुई बातचीत) तलाशने में यह नौका पर्याप्त है।
सोर्जाटो ने कहा कि नवंबर में क्षेत्र में खराब मौसम और प्रशासकीय और आर्थिक अवरोधों के कारण रोका गया यह खोजी अभियान एक सप्ताह तक चलेगा और उस बॉक्स में 90 दिनों तक लोकेटर प्रकाश निकलने की क्षमता है।
जकार्ता हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद लायन एयर का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जावा सागर में गिर गया था।
खोजी दलों ने दुर्घटना के तीन दिनों बाद एक ब्लैक बॉक्स ढूंढ़ निकाला था, जिसने उड़ान डेटा रिकॉर्ड किया था।