कोलकाता : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ममता बनर्जी सरकार के बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) पर तंज कसा और दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा वसूली कर की उगाही की वजह से कंपनियां भाग रही हैं।
चौहान ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, आज मैंने शहर में कई बैनर देखे, जिसमें दावा किया गया है कि बंगाल का मतलब व्यापार है। मैं बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि यहां व्यापार का क्या मतलब है। इससे पहले हुए व्यापार सम्मेलन में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया गया था, लेकिन क्या 5,000 करोड़ रुपये का भी निवेश हुआ?
उन्होंने कहा, वास्तव में, निवेशक और कंपनियां सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा लिए जा रहे तृणमूल तोलाबाजी (अवैध वसूली) कर की वजह से भाग रहे हैं।
दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट यहां बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन केंद्र में शुरू हुआ। यह इस सम्मेलन का पांचवा संस्करण है, जोकि राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है।