अबू धाबी : ईरान की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच कार्लोस क्विरोज ने कहा कि वह वियतनाम को अधिक गोल के अंतर से हरा सकते थे। ईरान ने शनिवार को एएफसी एशियन कप के ग्रुप-डी के अपने दूसरे मैच में वियतनाम को 2-0 से मात देते हुए नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को क्विरोज के हवाले से बताया, हम दो से अधिक गोल कर सकते थे लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने अपने मौके बर्बाद किए। वियतनाम ने दूसरे हाफ में हमारे गोल पर सिर्फ एक गोल किया। आंकड़े खुद बोलते हैं।
क्विरोज ने कहा, हम रविवार से इराक के खिलाफ होने वाले मैच की तैयारी करेंगे। अब से हमारा ध्यान इराक पर केंद्रित होगा। उन्होंने ईरान के बेहतरीन गोल स्कोरर सरदार अजुमोन की भी प्रशंसा की। ईरान ने ने आखिरी बार 1976 में एशियन कप का खिताब जीता था और वह 43 वर्षो का सूखा खत्म करना चाहेगा।