कोच्चि : केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने रविवार को कहा कि भारत ब्रिटिश ऑयल टैंकर पर सवार 18 भारतीय नाविकों की सुरक्षित रिहाई के लिए ईरान के साथ बातचीत कर रहा है। ब्रिटिश ऑयल टैंकर को खाड़ी में तनाव के बीच हॉरमुज में ईरानी नौसेना ने शुक्रवार को जब्त कर लिया।
भारत, रूस, लातवियाई और फिलिपिनो के 23 लोग जहाज दल का हिस्सा थे, जिसमें से केरल के तीन कप्तान सहित 18 लोग भारतीय हैं। मुरलीधरन ने मीडिया को बताया कि तेहरान के साथ बातचीत जारी है और दिल्ली में मौजूद ईरानी अधिकारियों के पास भारतीय चालक दल के सदस्यों के नाम नहीं हैं।
मुरलीधरन ने कहा, हम आधिकारिक तौर पर विवरण का इंतजार कर रहे है और हम शिपिंग कंपनी के साथ भी संपर्क में हैं।
चालक दल के सदस्य दीजो पापाचेन के पिता ने कहा कि जहाज का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी स्टेना बल्क ने शुक्रवार रात उनके परिवार को सूचित किया कि अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग रूट के उल्लंघन के चलते ईरान ने जहाज को हिरासत में ले लिया है।
पिता ने कहा, दीजो ने शुक्रवार सुबह अपनी मां से बात की थी। उसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं है। एक महीने पहले ही उसने शिपिंग कंपनी ज्वाइन की थी और अपनी मां से कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है, उसके साथ केरल से ही दो और सदस्य है, जिनमें से एक कप्तान है।