तेल अवीव : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मुख्य प्रतिद्वंद्वी बेनी गैंट्ज ने मंगलवार रात संसदीय चुनावों में जीत की घोषणा की और इजरायल को एकजुट करने और सभी का प्रधानमंत्री होने का संकल्प लिया गया।
गैन्ट्ज ने तेल अवीव में अपनी नवगठित सेंट्रिस्ट पार्टी ब्लू एंड व्हाइट के मुख्यालय में कहा, इजरायल के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है। इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक खुशी में नारेबाजी कर रहे थे अगला प्रधानमंत्री आ रहा है।
उन्होंने कहा, मैं सभी का प्रधानमंत्री बनूंगा ना कि सिर्फ मुझे वोट देने वालों का। हम सभी को यह सोचने की जरूरत है कि हम एक साथ कैसे काम कर सकते हैं, हम कैसे सभी को चर्चा में शामिल कर सकते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सेना के पूर्व प्रमुख और राजनीति में नए गैंट्ज ने कहा कि लंबे समय से इजरायल की सेवा कर रहे प्रधान मंत्री को पद छोड़ने की जरूरत है।
उन्होंने अगली सरकार गठन करने का वादा करते हुए कहा, हम इजरायल की सेवा के लिए बेंजामिन नेतन्याहू को धन्यवाद देना चाहते हैं। गैंट्ज ने कहा, मतदाताओं की इच्छा का सम्मान किया जाना चाहिए।
इजराइल के तीन मुख्य टीवी न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजों में विरोधाभास दिखा, जिसमें एक पोल में गैंट्ज की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी को शानदार जीत का संकेत मिला, जबकि अन्य दो ने बराबरी दिखाया।