लॉस एंजेलिस : फिल्म सुसाइड स्क्वैड के सीक्वल का निर्देशन करने को लेकर निर्माता जेम्स गन से बातचीत चल रही है।
वेबसाइट हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम के मुताबिक, गॉर्डियंस ऑफ द गैलेक्सी फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म के निर्देशन से निकाल दिए गए जेम्स पहले से ही सुसाइड स्क्वैड के सीक्वल की पटकथा लिख रहे, जिसे वार्नर ब्रदर्स की अगस्त 2021 में रिलीज करने की योजना है।
गन के 2008 और 2009 के पुराने असंवेदनशील व विवादित ट्वीट व मजाक वायरल होने के बाद डिज्नी ने जुलाई में गन को गॉर्डियंस ऑफ द गैलेक्सी फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म के निर्देशन से हटा दिया था।
सुसाइड स्क्वैड की कहानी खलनायक पात्रों जैसे डेडशॉट, हार्ली क्विन, द जोकर, कैप्टन बूमरैंग और किलर क्रॉक के इर्द-गिर्द घूमती है।