जम्मू/श्रीनगर : जे एंड के बैंक की जम्मू एवं कश्मीर व बाहर की सभी शाखाओं में सोमवार को कामकाज सामान्य रहा। दो दिन पहले श्रीनगर स्थित बैंक के कॉर्पोरेट मुख्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने तलाशी अभियान चलाया था।
एसीबी की तलाशी अभियान के बाद राज्य सरकार ने शनिवार को चेयरमैन परवेश अहमद को अचानक बर्खास्त कर दिया।
आर.के. छिब्बर को अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है। छिब्बर ने शनिवार को बैंक के निदेशकों के बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की थी।
एसीबी की प्रेस रिलीज में कहा गया कि दो दिवसीय तलाशी अभियान रविवार को समाप्त हुआ।
एसीबी अधिकारियों ने कहा कि बेदखल किए गए चेयरमैन द्वारा भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद व कुप्रबंधन से जुड़े दस्तावेजी साक्ष्य प्राप्त हुए हैं और जांच जारी है।
बैंक की सभी शाखाओं ने सोमवार को अपना सामान्य कामकाज शुरू किया। ग्राहकों ने घाटी व जम्मू क्षेत्र में बैंक की शाखाओं में सामान्य दिनों की तरह लेन-देन, जमा व ऋण निकासी का कार्य किया।