जम्मू : बनिहाल सेक्टर में हुई ताजा बर्फबारी के कारण बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद करना पड़ा।
यातायात विभाग बुधवार को श्रीनगर से जम्मू की ओर एकतरफा यातायात की आवाजाही की इजाजत देने वाला था, लेकिन करीब 300 किलोमीटर लंबी पूरी सड़क पर मौसम खराब होने के कारण इस फैसले की फिर से समीक्षा की गई।
यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, रातभर हुई बारिश के कारण रामसू-रामबन सेक्टर में राजमार्ग के कुछ हिस्सों में चट्टानों से पत्थर टूट कर गिरे।
अधिकारी ने कहा, फिलहाल यातायात के लिए राजमार्ग बंद है। मौसम के अनुसार इस फैसले की फिर से समीक्षा की जाएगी।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे यानी शुक्रवार तक जम्मू एवं कश्मीर में बड़े पैमाने पर बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।