जम्मू : बनिहाल सेक्टर में ताजा बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग गुरुवार को लगातार चौथे दिन बंद है। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने यह कहा। कश्मीर यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक मुजफ्फर अहमद शाह ने आईएएनएस को बताया, जवाहर सुरंग इलाके में हुए हिमस्खलन के मलबे को हालांकि हटा दिया गया है, लेकिन फिसलन भरी सड़कों के कारण राजमार्ग पर यातायात की आवाजाही की इजाजत नहीं दी जा सकती।
शाह ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा, लगातार बारिश के कारण रामबन जिले के अनोखी फॉल इलाके में भी भारी भूस्खलन हुआ है
यात्रियों को भी जम्मू एवं श्रीनगर के नियंत्रण कक्षों से संपर्क किए बिना यात्रा न करने की सलाह दी गई है।जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को घाटी की जीवनरेखा माना जाता है। सभी जरूरी सामान की आपूर्ति इसी सड़क के जरिए होती है।