लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ी जो जोनास और सोफी टर्नर फ्रांस में दूसरी बार शादी करने वाले हैं।
इस जोड़ी ने लॉस वेगास में 1 मई को अचानक से शादी कर दुनियाभर के अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया था।
लेकिन ऐसा लगता है कि वे निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा जोनास की तरह ही दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं।
यूएसमैगजीन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार इस जोड़ी ने अक्टूबर 2017 में सगाई की थी और इस साल जून में वे दोबारा शादी करेंगे।
फिलहाल उनकी दूसरी शादी को लेकर और कोई सूचना नहीं मिली है।
जो (29) और सोफी (23) ने बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड के बाद एक एल्विस प्रेसले इंपर्सनेटर के सामने शादी की थी।