मुंबई : वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स की अभिनेत्री करिश्मा शर्मा एएलटी बालाजी के आगामी शो फिक्सर में महत्वाकांक्षी अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी।
करिश्मा ने एक बयान में कहा, शुरू में, मैं इस शो को करने को लेकर सुनिश्चित नहीं थी। लेकिन पटकथा पढ़ने और अपने किरदार को समझने के बाद मैं इसका हिस्सा बनने के लिए रोमांचित हो गई। मेरा किरदार एक छोटे शहर की लड़की का है जो अभिनेत्री बनने के लिए मुंबई जाती है।
वह एएलटी बालाजी के रागिनी एमएमएस रिटर्न्स और हम-आई एम बिकॉज ऑफ अस का हिस्सा भी रही हैं। करिश्मा ने कहा, मैं एक बार फिर से एएलटी बालाजी के साथ काम करने को लेकर खुश हूं। जैसा कि मेरी पिछली कुछ वेब सीरीज एएलटी बालाजी के साथ रही है तो यह मेरे लिए होम प्रोडक्शन जैसा है।