बेंगलुरू : कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान एच.गुरु के परिवार से सांत्वना जताई। कर्नाटक के रहने वाले एच.गुरु, जम्मू एवं कश्मीर में आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों में शामिल हैं।
एच.डी.कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, मैंने सीआरपीएफ के जवान एच.गुरु के परिवार से फोन पर बात की और उन्हें सांत्वना दी। यह दिल दहलाने वाला दुख है। हम उनके साथ हैं। मैंने अधिकारियों को मुआवजे की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया है।
एच.गुरु (33) मांड्या जिले के गुडीगेरे गांव के रहने वाले थे। यह बेंगलुरू से 100 किमी दूर है। वह श्रीनगर में तैनात 82वीं बटालियन से जुड़े थे।