नई दिल्ली : दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक होटल में आग लगने की घटना में मारे गए 17 लोगों में म्यांमार की दो महिलाएं भी हैं।
मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मंदीप रंधावा ने आईएएनएस से कहा, म्यांमार की दो महिलाएं- म्या-म्या त्वे (45) और दाहला-मे (67) की इस हादसे में मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि म्यांमार की एक अन्य महिला चैन-माया-न्यान (28) होटल की तीसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे की खिड़की से कूद गई, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता को लेडी हार्डिग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नेपाल की सौम्या श्रेष्ठ को अग्निशमन कर्मियों ने बचा लिया, जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रंधावा ने कहा कि विदेशी नागरिकों ने होटल में तीन-चार दिन पहले कमरे बुक किए थे।
मध्य दिल्ली के करोल बाग स्थित पांच मंजिला होटल में आग लगने के बाद एक बच्चे समेत कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार, आग मंगलवार तड़के लगभग चार बजे लगी। इसके बाद लगभग 4.30 बजे खबर मिलने पर अग्निशमन विभाग की लगभग 25 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं।