जम्मू राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) की एक टीम ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में दिसंबर 2017 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एनआईए सूत्रों ने कहा, “आरोपी की पहचान रत्नीपोरा गांव के सईद हिलाल अंद्राबी के रूप में हुई है। पांच दिनों की न्यायिक हिरासत के लिए अंद्राबी को संबंधित अदालत में पेश किया गया।”
सूत्र के अनुसार, “अंद्राबी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक सक्रिय ओजीडब्ल्यू(ऑवर ग्राउंड वर्कर) था। वह एक मुख्य साजिशकर्ता है और हमले से पहले उसने आतंकवादियों को पनाह दी थी और लॉजिस्टिक सहायता उपलब्ध कराई थी।”
सूत्र के अनुसार, “अंद्राबी की गिरफ्तारी के बाद, इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।”
जेईएम के तीन आतंकवादियों ने लेथपोरा में 30 दिसंबर, 2017 को सीआरपीएफ समूह केंद्र पर हमला किया था।
हमले में सभी तीन आतंकवादी मारे गए थे और सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे।