पठानकोट : पंजाब के पठानकोट की एक विशेष अदालत ने जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में सोमवार को सात में से छह को दोषी करार दिया।
एक साल पहले यहां की एक अदालत में मुकदमा शुरू हुआ था। दोषियों को कितनी सजा दी जाएगी यह अपराह्न दो बजे घोषित किए जाने की संभावना है।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मामले को जम्मू एवं कश्मीर से स्थानांतरित करने के निर्देश के बाद पिछले साल जून के पहले सप्ताह में मुकदमा शुरू हुआ, जिसकी कैमरे में रिकॉर्डिग भी की गई।