नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को बुधवार को विजडन क्रिकेटर्स एलमनाक ने लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड चुना और फाइव क्रिकेटर्स ऑफ द इयर में शामिल किया। कोहली पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें लगातार तीसरी बार विश्व का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है।
वह जोस बटलर और सैम कुरेन के साथ विजडन फाइव क्रिकेटर्स ऑफ द इयर में भी शामिल किए गए हैं। कोहली को यह सम्मान पहली बार मिला है।
कोहली ने 2018 में दमदार प्रदर्शन करते हुए सभी प्रारूपों में 68.37 की औसत से कुल 2,735 रन जड़े हैं। उनके दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड के जोए रूट से 700 रन अधिक हैं।
कोहली ने 37 पारियों में 11 शतक भी जड़े हैं। भारत की स्मृति मंधाना को महिला क्रिकेट में लीडिंग क्रिकेटर चुना गया है। सलामी बल्लेबाज मंधाना ने सीमित ओवर के सभी प्रारूपों में कुल 1,291 जड़े।
मंधाना साल में कुल 13 अर्धशतक लगाए। अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान को लगातार दूसरी बार लीडिंग टी-20 क्रिकेटर चुना गया। कोहली, बटलर, कुरेन के अलावा फाइव क्रिकेटर्स ऑफ द इयर में रॉरी बर्न्स और महिला खिलाड़ी टैमी ब्योमाउंट के नाम शामिल हैं।