नई दिल्ली : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को नववर्ष 2019 की शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, आप सबको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाए। 2019 हमारे परिवारों, हमारे देश और हमारे खूबसूरत ग्रह के लिए आनंद, शांति और समृद्धि लेकर आए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर नए साल की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने ट्वीट किया, सबको आनंदमय 2019 की शुभकामनाएं। हर कोई स्वस्थ व खुश रहे। 2019 में आप सबकी इच्छाएं पूरी होने की कामना करता हूं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी नववर्ष की शुभकामनाएं दी और ट्वीट किया, मैं आप सबको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।