लॉस एंजिलिस : स्तन कैंसर से लड़ाई के बाद मां बनने का सौभाग्य खो चुकी काइली का कहना है कि वह कल्पना करती हैं कि मां बनना कैसा होता होगा। सन डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार 50 वर्षीय आस्ट्रेलियाई पॉप स्टार को इस बात का दुख है कि वह अब मां नहीं बन सकती लेकिन उन्होंने इस बात को अब स्वीकार कर लिया है।
काइली मिनोग को 2005 में 36 साल की उम्र में स्तन कैंसर होने का पता चला था। संडे टाईम्स स्टाईल मैगजीन को उन्होंने बताया, मैंने उस समय नहीं सोचा था कि यह होने वाला है लेकिन उसने सब कुछ बदल कर रख दिया।
पॉप स्टार ने आगे कहा, मैं इस बारे में बिल्कुल सोचना नहीं चाहती। लेकिन मैं कल्पना करती हूं कि अगर ऐसा होता तो कैसा होता। सब कहते हैं कि इसका विकल्प है, लेकिन मुझे नहीं पता, मैं अब 50 की हूं और अब मैंने अपने जीवन से समझौता कर लिया है।
उन्होंने कहा, मैं यह नहीं कहती कि मुझे कोई दुख नहीं है, लेकिन अगर मैं इसे लेकर पछतावा करूंगी तो मेरे लिए जिंदगी में आगे बढ़ना बहुत मुश्किल हो जाएगा।