मुंबई :लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने माइंडट्री में वी.जी. सिद्धार्थ की करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी और कैफे कॉफी डे (सीसीडी) की हिस्सेदारी खरीद ली। करीब 3,200 करोड़ रुपये में यह सौदा हुआ।
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, एलएंडी ने सिद्धार्थ के और सीसीडी के 3.27 करोड़ शेयर मंगलवार को 980 रुपये प्रति शेयर के भाव से खरीदे।
माइंडट्री के प्रमोटरों ने एलएंडटी की बोली को विरोधी बताया था।
पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुब्रतो बागची ने ट्वीट के जरिए कहा, माइंडट्री के विरोधी के अधिग्रहण के खतरे के कारण मुझे सरकार से इस्तीफा देना पड़ा, ताकि कंपनी को बचा सकूं।
उन्होंने कहा, मुझे अवश्य उन लोगों से ट्री की सुरक्षा करनी चाहिए, जो इसे ध्वस्त करने आए हैं।