मुंबई : अभिनेत्री जैसमीन भसीन ने कहा कि उन्होंने अपने आगामी शो दिल तो हैप्पी है जी में अपने किरदार हैप्पी के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान से प्रेरणा ली है।
शो में जैसमीन हैप्पी नामक लड़की का किरदार निभा रही हैं जो युवा और चुलबुली है जिसका मकसद अपने चारों ओर खुशी बिखेरना है।
जैसमीन ने एक बयान में कहा कि उन्होंने अपने किरदार की तैयारी करते वक्त फिल्म जब वी मेट में करीना द्वारा निभाए गीत के किरदार से प्रेरणा ली क्योंकि फिल्म में गीत भी काफी चुलबुली थी।
उन्होंने कहा, मैं इस फिल्म को पहले अलग तरह से देखती थी लेकिन अब मैं उसकी बारीकियां सीख रही हूं जो मुझे मेरे चरित्र के लिए मदद कर रही है।
जैसमीन टशन-ए-इश्क और दिल से दिल तक जैसे शो में नजर आ चुकी हैं।