नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2018-19 में देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की रफ्तार बढ़कर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसकी रफ्तार 6.7 फीसदी थी। आधिकारिक आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने 2018-19 के राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमानों में बताया, वित्त वर्ष 2018-19 में वास्तविक जीडीपी या लगातार कीमतों (2011-12) पर जीडीपी 139.52 लाख करोड़ रुपये के स्तर को प्राप्त करने की संभावना है, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 के लिए जीडीपी का अनंतिम अनुमान 130.11 लाख करोड़ रुपये है, जो 31 मई 2018 को जारी किया गया था।
रिपोर्ट में कहा गया, वित्त वर्ष 2018-19 के लिए जीडीपी अनुमान 7.2 फीसदी लगाया गया है, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 में इसकी वृद्धि दर 6.7 फीसदी थी।