भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने शुक्रवार को वादा किया कि ओडिशा में पार्टी की नई सरकार बनने पर प्रदेश के 25 लाख किसानों में प्रत्येक को कृषक असिस्टेंस लाइवलीहुड एंड इन्कम ऑगमेंटेशन (कालिया) योजना के तहत दो किस्तों में 10,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।
ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ होने जा रहे हैं।
ओडिशा के जयपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजद के चुनाव घोषणा-पत्र में किसानों के कल्याण को प्राथमिकता दी गई है।
पटनायक ने कहा, कालिया योजना से अब तक 40 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। इस योजना के लिए 25 लाख और किसानों की सूची तैयार कर ली गई है।
बीजद का आरोप है कि मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण प्रदेश में कालिया योजना के कार्यान्वयन पर रोक लगा दी है।
उधर, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने प्रदेश सरकार पर योजना के तहत बीजद नेताओं के रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है।
कालाहांडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधान ने कहा, नवीन पटनायक कालिया योजना के तहत 40 लाख किसानों को पैसे देने का दावा करते हैं, लेकिन ये लाभार्थी बीजद मंत्रियों और विधायकों के परिवार के सदस्य व रिश्तेदार हैं, जबकि किसान इससे वंचित हैं।
–आईएएनएस