कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा की गई परोक्ष आलोचना का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को स्वागत किया और कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता का बयान अर्थपूर्ण है।
ममता ने ट्वीट किया, सर्वाधिक वरिष्ठ राजनेता, पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के संस्थापकों में से एक, आडवाणी जी द्वारा लोकतांत्रिक शिष्टाचार के बारे में जताया गया विचार अर्थपूर्ण है। तय ही है कि अपनी आवाज उठाने वाले सभी विपक्षी नेता राष्ट्र विरोधी नहीं हैं। हम उनके बयान का स्वागत करते हैं और विनम्रतापूर्वक उनके प्रति सम्मान जताते हैं।
आडवाणी ने गुरुवार को अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि उनकी पार्टी ने कभी भी उससे राजनैतिक रूप से सहमति नहीं रखने वालों को राष्ट्र विरोधी के रूप में नहीं देखा बल्कि उन्हें केवल अपना विपक्षी माना।
–आईएएनएस