मुंबई : दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने मोहन सहगल की पोती व नवोदित अभिनेत्री शर्मिन सहगल को शुभकामनाएं दीं।
मोहन ने ही हिंदी फिल्म जगत से रेखा का परिचय कराया था।
अपनी फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान रेखा से मिलकर अभिभूत हुई शर्मिन ने कहा, मैं बहुत आभारी हूं, जो मैंने ऐसे परिवार में जन्म लिया, जो सिनेमा को काफी महत्व देते हैं। मेरे दादाजी मोहन सहगल और अंकल संजय लीला भंसाली की अपने शिल्प के प्रति दीवानगी सबने देखी है और इस चीज ने मुझे काफी प्रभावित किया है।
अभिनेत्री ने आगे कहा, वे कई सुपरस्टार्स के करियर को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें गर्व महसूस करा पाऊंगी।
मोहन ने 1970 में फिल्म सावन भादो से रेखा को लॉन्च किया था।
शर्मिन ने अभिनेता मीजान के साथ मलाल फिल्म से डेब्यू किया है। फिल्म बीते शुक्रवार को रिलीज हुई थी।
–