कोलकाता : यहां चुनाव आयोग की बैठक से पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के अनुपस्थित रहने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से माफी मांगी। आयोग ने चुनाव तैयारियों पर चर्चा के लिए आयोजित बैठक में शहर के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के अनुपस्थित रहने पर मुख्यमंत्री से स्पष्टीकरण मांगा था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आयोग से माफी मांगी।
कुमार को मुख्यमंत्री का करीबी माना जाता है। वह गुरुवार को चुनाव आयोग की बैठक में नहीं पहुंचे और उनके बदले शहर के पुलिस विभाग का प्रतिनिधित्व विशेष आयुक्त (द्वितीय) जयंत कुमार बसु ने किया।
इसका संज्ञान लेते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने मीडिया से कहा कि इस बाबत एक पत्र गृह सचिव अत्री भट्टाचार्य को भेजा गया। अरोड़ा ने कहा, चुनाव आयोग ने गुरुवार को हुई बैठक में पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के अनुपस्थित रहने पर गृह सचिव से जवाब मांगा।
बजट पर मीडिया को प्रतिक्रिया दे रही बनर्जी से जब एक संवाददाता ने इस बारे में पूछा तो, उन्होंने पहले इसके लिए मीडिया पर आरोप लगाया और कहा, मैंने जो सुना है, आप लोगों ने इस पर जोर दिया है। आप लोग इतने परेशान क्यों हैं?
हालांकि उन्होंने चुनाव आयोग से माफी मांगी, लेकिन कहा कि कुमार छुट्टी पर थे। उन्होंने कहा, अगर कुछ हुआ है, हम उसके लिए खेद जताते हैं। यह एक छोटा मामला है..अगर चुनाव आयोग को बुरा लगा तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं।
बनर्जी ने इसके साथ ही आयोग के स्थानांतरण के दिशानिर्देशों का संदर्भ दिया, जिसमें कहा गया है कि उन सभी अधिकारियों का तबादला किया जाए, जिन्होंने एक ही जगह पर तीन वर्ष पूरा किया है या फिर अपने गृह जिले में नौकरी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, कुमार ने एक ही पद पर तीन वर्ष से ज्यादा समय बिता लिया है। वह छुट्टी पर हैं..आयोग ने हमें पहले ही किसी भी पोस्ट पर अधिकारियों की तैनाती को लेकर पाबंदी का निर्देश देते हुए पत्र भेजा हुआ है..
बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार चुनाव आयेाग के आदेश का पालन करेगी और 20 फरवरी तक सारी प्रक्रियाओं को पूरा कर लेगी। उन्होंने कहा, हम 15 फरवरी से 20 फरवरी तक इसे पूरा कर लेंगे। प्रक्रिया चल रही है।