सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य के तीव्र विकास में गति-अवरोधक करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां बुधवार को कहा कि ममता गरीबी को हटाने में रुचि नहीं रखतीं क्योंकि इससे उनकी राजनीति समाप्त हो जाएगी।
लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, मुझे खेद है कि जिस गति से हमने दूसरे राज्यों में काम किया है, हम वह गति बंगाल में हासिल नहीं कर सके।
उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल में आपके विकास के रास्ते में एक गति-अवरोधक है। लोग इस गति-अवरोधक को दीदी के रूप में जानते हैं।
ममता पर गरीबों की चिंता नहीं करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, वह गरीबों की राजनीति करने में कुशल हैं। वह गरीबी खत्म करने के लिए कैसे काम कर सकती हैं? अगर गरीबी विलुप्त हो जाएगी तो दीदी की राजनीति भी खत्म हो जाएगी।
कांग्रेस और कम्युनिस्टों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे समान विशेषता रखते हैं। उन्हें भी गरीबी की जरूरत है। उन्हें गरीब चाहिए। उनका राजनीतिक लाभ इसी में है कि लोगों को गरीबी में रखा जाए। यही कारण है कि वे विकास में बाधा पैदा करते हैं।
मोदी ने कहा कि ये दल गरीबों तक विकास का लाभ न पहुंचे, इसलिए इसे रोकने की साजिश रखते हैं।
भारी भीड़ को देखकर खुश दिखाई दिए मोदी ने कहा कि बनर्जी की नाव डूब चुकी है। उन्होंने कहा, अगर मैं यहां मानवता का यह समुद्र नहीं देखता तो शायद मैं यह नहीं कह पाता कि दीदी की नाव डूब चुकी है।