कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आग हादसे में 70 लोगों की मौत पर शोक जताया है।
ओल्ड ढाका के चौकबाजार इलाके की कई बहुमंजिला इमारतों में बुधवार रात आग लगने की घटना में 56 लोग घायल हुए हैं।
ममता ने ट्वीट कर कहा, इन त्रासदीपूर्ण मौतों के बारे में जानकर दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।