गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक आदमी ने शक के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी और इसके बाद उसने अपने तीन बच्चों को भी मार डाला एवं अन्त में उसने खुद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया जिसमें उस आदमी ने लिखा था कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध है और इसी के चलते दोनों में अकसर लड़ाइयां होती रहती थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गाजियाबाद सुधीर कुमार ने कहा, वह नोट कहता है कि वह झगड़ों से थक चुका था और इसीलिए उसने अपनी पत्नी को जहर दिया और बच्चों के चेहरे के चारों ओर टेप जकड़कर सांस रोककर उन्हें मार दिया।
पुलिस ने कहा कि पड़ोसियों ने उन्हें इस हादसे की सूचना दी जिसके बाद एक टीम को मौके पर भेजा गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।