मुंबई : मनोज जोशी आगामी बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की भूमिका निभाएंगे। दिग्गज अभिनेता शानदार मौका मिलने से काफी उत्साहित हैं।
मनोज ने कहा, मुझे लगता है कि यह मेरे लिए शानदार अवसर है कि मैं अमित शाह की भूमिका निभा रहा हूं। जब संदीप सिंह ने मुझे इस भूमिका के लिए फोन किया तो मैंने तुरंत हां कह दिया। यह फिल्म की महत्वपूर्ण भूमिकाओं में से एक है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।
फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने कहा, यह फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में से एक है और इसे मनोज जोशी से बेहतर कोई नहीं कर सकता। वह सबसे प्रतिभाशाली और मेहनती अभिनेताओं में से एक हैं। उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार है।
फिल्म में जरीना वहाब, प्रशांत नारायणन, बोमन ईरानी, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, दर्शन कुमार, अक्षत आर. सलूजा, अंजन श्रीवास्तव, राजेंद्र गुप्ता और यतिन कार्येकर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय मोदी की भूमिका में दिखेंगे।