मुंबई : दक्षिणी मुंबई के डोंगरी क्षेत्र में मंगलवार को चार मंजिल की एक इमारत ढह गई, जिसके मलवे में लगभग 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है। बीएमसी आपदा नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
केसरबाई इमारत मंगलवार सुबह लगभग 11.30 बजे ढह गई। इसके बाद अग्निशमन दल, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमों ने घटनास्थल पर जाकर बचाव अभियान शुरू कर दिया था।