नई दिल्ली : वीरे डी वेडिंग के निर्देशक शशांक घोष म्यूजिकल कॉमेडी ड्रामा बिगीन एगेन के हिंदी रूपांतरण के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि वह कैसे स्टोरी को एक बॉलीवुड टच देंगे।
शशांक महसूस करते हैं कि वह गीतों के जरिए कई कहानियां कह सकते हैं और इसी वजह से वह इस प्रोजेक्ट के लिए आकर्षित हुए। घोष ने आईएएनएस से कहा, मैं संगीत से प्यार करता हूं और महसूस करता हूं कि हम गीतों के जरिए कई कहानियां कह सकते हैं।
उन्होंने कहा, मैं नहीं जानता बॉलवुड टच क्या होता है। मैं दर्शकों के साथ एक तारतम्यता बिठाने के लिए एक कहानी कहता हूं और कोशिश करता हूं। मैं महसूस करता हूं कि जिस तरह की कहानियां मैं कहना चाहता हूं, उसके लिए श्रोताओं की संख्या बढ़ रही है।