नई दिल्ली : मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया सीजन वन की विजेता जूली गुडविन का कहना है कि शो जीतने से उनकी जिंदगी दिलचस्प तरीके से बदल गई है और इससे उन्हें दुनिया भर में यात्रा करने में मदद मिली।
जूली गुडविन ने आईएएनएस को बताया, मैं कभी ऑस्ट्रेलिया से बाहर नहीं गई थी। हम भारत, इटली और हांगकांग गए। भारत अद्भुत है। इस देश में शानदार समय गुजारा। हम बेंगलुरु और दिल्ली गए। वह बहुत सुंदर है।
उन्होंने कहा, शो जीतने के बाद मेरे जीवन में दिलचस्प बदलाव आया है। हालांकि, अब भी मेरे वही दोस्त हैं और मैं इसी क्षेत्र का आनंद लेती हूं। ऐसे कई अवसर हैं, जिन्हें पूरा करने को लेकर मैं खुश हूं।
गुडविन ने वर्ष 2009 में कुकिंग शो प्रतियोगिताजीती थी। शो में जाने से पहले, वह अपने पति के साथ आईटी के क्षेत्र में बिजनेस करती थीं।
शो जीतने के बाद, उन्होंने कुकिंग स्कूल खोला, कुकबुक लिखी और टेलीविजन और रेडियो पर नियमित शो किए। वह कुकिंग रियलिटी शो के सीजन 10 में गेस्ट जज के रूप में भी शामिल हुईं। यह शो भारत में स्टार वल्र्ड पर प्रसारित होता है।