शिलोंग : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार को मेघालय में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी खामियों की खबरों के बीच मतदान जारी है।
मुख्य चुनाव अधिकारी फ्रेडेरिक रॉय खार्कोगोर ने कहा कि शुरुआती दो घंटों में कुल 19,14,795 मतदाताओं में से लगभग 21 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं जिनमें 52 प्रतिशत महिलाएं हैं।
खार्कोगोर ने कहा, सुबह नौ बजे तक शिलांग संसदीय क्षेत्र में 17.71 प्रतिशत तथा तूरा सीट पर 18.32 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
खार्कोगोर ने कहा कि शिलांग संसदीय सीट के अंतर्गत पिंथोरुमा विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपीएटी) सही काम नहीं कर रही थी लेकिन बाद में उसे नई मशीन से बदल दिया गया।
राज्य में 4,986 दिव्यांग मतदाता हैं और चुनाव आयोग ने 797 नेत्रहीन मतदाताओं के लिए लगभग 800 ब्रेल इनेबल्ड बैलट पेपर जारी किए हैं।
राज्य की एनपीपी की अगुआई वाली मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन सरकार में सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव अकेले लड़ रही है।
चुनाव अधिकारियों ने कहा कि कुल 3,167 मतदान केंद्रों में से 417 संवेदनशील तथा 107 अति-संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किए गए हैं।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 40 टुकड़ियों, मेघालय पुलिस के 9,000 जवानों और होमगार्डो को तैनात किया गया है। लगभग 300 मतदान केंद्रों को वेबकास्ट किया जा रहा है।