श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को आतंक वित्तपोषण मामले में मीरवाइज उमर फारूक को राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) द्वारा समन भेजे जाने के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को जिम्मेदार ठहराया।
कुपवाड़ा जिले में पार्टी की एक रैली से इतर मीडिया से उन्होंने कहा, एनआईए ने 2017 में मीरवाइज के खिलाफ तब एफआईआर दाखिल किया था, जब महबूबा मुफ्ती राज्य की मुख्यमंत्री थीं। इसलिए वह मीरवाइज उमर फारूक को एनआईए द्वारा भेजे जाने वाले नोटिस के लिए अकेले जिम्मेदार हैं।
एनआईए ने शुक्रवार को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए मीरवाइज को तीसरा नोटिस भेजा था। इससे पहले दो नोटिस के जवाब में मीरवाइज ने एजेंसी के समक्ष दिल्ली में पेश होने में असमर्थता जताई थी।