मैक्सिको सिटी : मैक्सिको के हिडाल्गो प्रांत में गैसोलाइन पाइपलाइन में विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर 118 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की संख्या की पुष्टि बुधवार रात आईएमएसएस जन स्वास्थ्य सेवा द्वारा की गई।
धमाके में घायल हुए 29 अन्य लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं।
हिदाल्गो प्रांत के लाओलिलपन में 18 जनवरी की रात को पाइपलाइन से लीक हो रहे ईंधन को इकट्ठा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग रिसाव स्थल पर जुट गए थे, जिसके बाद पाइपलाइन में विस्फोट हो गया था।
सैनिक विस्फोट से पहले ही मौके पर पहुंच गए थे लेकिन भारी भीड़ पर नियंत्रण नहीं कर पाए।
राजकीय तेल कंपनी पैट्रोलियोस मैक्सिकानोस (पेमेक्स) की पाइपलाइनों से तेल चुराना और इसकी कालाबाजारी करना मैक्सिको में बड़ा आपराधिक उद्योग है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ इसी अपराध ने पिछले साल देश पर तीन अरब डॉलर से ज्यादा का भार बढ़ा दिया।
वह हादसा मैक्सिको में हालिया वर्षो में पाइपलाइन विस्फोट से होने वाले हादसों में सबसे भयावह था।
दिसंबर 2010 में, प्यूब्ला प्रांत में तेल की दो पाइपलाइनों में कई विस्फोट होने पर 30 लोगों की मौत हो गई थी और 52 लोग घायल हो गए थे।